Samvidhaan Hatya Diwas 25 June : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला अब हर साल मनाई जाएगी 25 जून को संविधान हत्या दिवस, जाने पूरी लाइव अपडेट !

Samvidhaan Hatya Diwas 25 June

Samvidhaan Hatya Diwas 25 June: केंद्र सरकार के तरफ से एक बड़ी अपडेट जारी की गई है यह अपडेट भारत के गृह मंत्री अमित साह ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी है की अब हर साल 25 जून को सविंधान हत्या दिवश मनाई जाएगी इसके लिए भारत सरकार ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी की है क्या है पूरी अपडेट चलिए इस आर्टिकल में बताते है।

भारत सरकार के तरफ से एक नई अपडेट जारी की गई है अब हर साल 25 जून को सविंधान हत्या मनाई जाएगी आपको बता दे की 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा लागु की थी तो इसी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाना साधते हुए 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर दी 

संविधान हत्या दिवस घोषित करने का उद्देश्य?

आपको बता दे की 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार के नेतृत्व में देश में आपातकाल की घोषणा लागु की थी उसके बाद देश में आपातकाल लगाने के बाद लाखो को लोगो को बिना किसी कारण जेल में बंद कर दिया गया और लाखो की संख्या में लोगो ने अपना जान गवा दिए और उसके बाद देश के मीडिया को बोलने नहीं दिया गए उसके आवाज को निचे दबा दिया गया और उन्हें आवाज उठाने नहीं दिया गया

Samvidhaan Hatya Diwas 25 June
                                  Samvidhaan Hatya Diwas 25 June

इसलिए अब भारत सरकार ने अब हर साल “25 जून को संविधान हत्या दिवस” मानने की घोसणा की गई है अब हर साल आने वाले 25 जून लोगो के लिए अपना महत्वपूर्ण योग्यदान देने के लिए स्मरण करायेगा जिन्होंने 25 जून 1975 को आपातकाल लगने के समय काफी ज्यादा दर्द झेला था।

FAQs- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

भारतीय संविधान हत्या दिवस कब मनाई जाएगी?

अब हर साल 25 जून का दिन भारतीय संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाई जाएगी ।

भारतीय संविधान हत्या दिवस कब लागू की गई?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2024 को संविधान हत्या दिवस की घोषित की। 

#SamvidhaanHatyaDiwas25June