RRB Railway NTPC Recruitment 2024 : रेलवे NTPC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी | ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से आवेदन करें

RRB Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जारी किये गए नोटिफिकेशन के आधार पर क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, के आदि पदों पर आवेदन लिए जायेंगेRRB Railway NTPC Recruitment 2024 में कुल 11558 पद रखे गए है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।  

रेलवे NTPC भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन  इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करवा दिया गया है। जहा से आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। RRB Railway NTPC Recruitment 2024 के लिए महिला/पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

RRB Railway NTPC Recruitment 2024
RRB Railway NTPC Recruitment 2024

रेलवे NTPC भर्ती में कोटिवार पदों की संख्या,योग्यता,आयु सिमा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जिसकी समूर्ण जानकारी निचे बताई गई है। इसके लिए इस को लास्ट तक पढ़ना होगा, आवेदन करने से पहले निचे उपलब्ध करवावे गए नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरूर पढ़े।

यह भी देखे: SSC GD Constable Vacancy 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024

RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Highlight

Organization Name Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Clerk, Typist, Station Master, Supervisor, etc.
Apply Start Date 14 September 2024
Total Vacancies 11558
Whatsapp Channel Click Here
Official Website Click Here

RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Important Date

इस भर्ती के लिए शार्ट नोटिस 7 से 13 सितंबर 2024 के रोजगार समाचार पत्र में जारी की गई है। Railway NTPC Graduate Post के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक लिए जाएंगे, और Undergraduate Level Posts के पदों के लिए 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक लिए जाएंगे।

RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Application Fee

इस भर्ती में जेनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये रखे गए है। और एससी, एसटी, ईएसएम, ईबीसी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/-.रुपये रखे गए है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना है।

Note : उम्मदवारो को CBT Exam के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद 400/- रुपये उनके बैंक खाते में वापस कर दिए जाएंगे।

RRB Railway NTPC Graduate Level Vacancy Details & Qualification

Age Limit : 18-33 Years.

Post Name Total Post Qualification
Goods Train Manager 3144 इस पोस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोड से सिर्फ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Station Master 994
Chief Comm. cum Ticket Supervisor 1736
Jr. Accounts Asstt. cum Typist 1507
Sr. Clerk cum Typist 732
Total Post 8113

RRB Railway NTPC Under Graduate Level Vacancy Details & Qualification

Age Limit: 18-36 Years.

Post Name Total Post Qualification
Accounts Clerk cum Typist 361 इस पोस्ट के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 12वीं पास होनी चाहिए
Comm. Cum Ticket Clerk 2022
Jr. Clerk cum Typist 990
Trains Clerk 72
Total Post 3445

RRB NTPC Recruitment 2024 : Selection Process

रेलवे NTPC भर्ती के चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा कराइ जाएगी, इसके बाद स्किल टेस्ट और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलवाया जायेगा, और लास्ट में मेडिकल जाँच की जायेगी।

1. लिखित परीक्षा ( चरण-1, चरण-2)
2. स्किल टेस्ट
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल परीक्षा

RRB NTPC Graduate Level Salary

Post Name Pay Leval as Per 7th CPC Initial Pay (Rs.)
Goods Train Manager 6 35,400
Station Master 6 35,400
Chief Comm. cum Ticket Supervisor 5 29,200
Jr. Accounts Asstt. cum Typist 5 29,200
Sr. Clerk cum Typist 5 29,200

RRB NTPC Under Graduate Level Salary

Post Name Pay Leval as Per 7th CPC Initial Pay (Rs.)
Accounts Clerk cum Typist 3 21,700
Comm. Cum Ticket Clerk 2 19,900
Jr. Clerk cum Typist 2 19,900
Trains Clerk 2 19,900

RRB Railway NTPC Recruitment के लिए कैसे आवेदन करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in पर आना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर Apply का बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Create an account का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे आवेदक का नाम, माता, पिता के नाम, मोबाइल नंबर तथा जन्म तिथि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • उसके बाद यूजर आईडी पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से सेंड कर दिए जायेंगे।
  • इसके बाद अब होम पेज पर वापस जाना है वह पर Already have an Account? का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अब एक लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे उसके बाद आपके सामने, एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसको अच्छी तरह से भर के आगे बढ़ जाना है।
  • इसके बाद अब सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन शुल्क को जमा कर देना है।
  • और लास्ट स्टेप में फाइनल सबमिट करके इसका एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Important Link

Follow Whatsapp Channel Click Here RRB Railway NTPC Recruitment 2024 : रेलवे NTPC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी | ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से आवेदन करें
RRB NTPC 2024 Online Form Click Here (Link Active 14/09/2024)
RRB NTPC Official Notification Click Here (Coming Soon)
Official Website Click Here

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से रेलवे NTPC भर्ती से जुडी सभी जानकारी पूरी डिटेल में बता दिए है। जैसे की इसके लिए महत्वपूर्ण तिथि, आयु सिमा, पदों की संख्या, पदों का नाम, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि। यदि आपको अभी भी इस भर्ती से जुडी कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी देखे:-

 

  • Pintu Kumar

    Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of Vacancybihar.in website. And I do content writing on this website and also I am doing graduation from Bihar University, and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.

    View all posts

Leave a Comment