RRB JE Application Status 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के तरफ से जूनियर इंजीनियर (JE) के 7934 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसकी लिखित परीक्षा 6 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी, जिसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE Application Status 2024 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जारी कर दी है।
वैसे युवा-उम्मीदवार जिन्होंने, रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और इसकी 06 दिसंबर 2024 से होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले है तो अब उनके लिए अच्छी खबर है क्युकी, रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर RRB JE Application Status 2024 को जारी कर दी कर दिया गया है, जिसे यह पता चलेगा की आपके द्वारा किया आवेदन स्वीकार हुआ है या फिर अस्वीकार, एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

आज के अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी इसलिए आप सभी इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
RRB JE Application Status 2024 Highlight
| Vacancy Organization | Railway Recruitment Board (RRB) |
| Post Name | Junior Engineer (JE), Etc. |
| Exam Date | 6-13 December 2024 |
| Total Vacancies | 7934 |
| Category | RRB JE Application Status 2024 |
| Whatsapp Channel | Click Here |
| Official Website | Click Here |
RRB JE Application Status 2024 Important Dates
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई, 2024 से अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार की गई थी जिसकी लिखित परीक्षा 06 दिसंबर, 2024 से 13 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जायेगी, लेकिन इसका एप्लीकेशन स्टेटस 23 अगस्त, 2024 को जारी कर कर दिया गया है।
RRB JE Vacancy Details & Qualification
| Post Name | Total Post | Qualification |
| Junior Engineer (JE), etc. | 7934 | B.E/ B.Tech Degree or Diploma |
RRB JE Application Status 2024 कैसे चेक करें
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप को फॉलो करना होगा, जो निम्नलिखित चरणों में शामिल है।
- रेलवे जूनियर का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आ जाना है।
- इसके बाद होम पेज पर Alrady Have An Account का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे यूजर आईडी व् पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
- जैसे ही लॉगिन करेंगे उसके बाद रेलवे के वेबसाइट के डैशबोर्ड पर RRB JE Application Status 2024 दिख जायेगा।
- तो कुछ प्रकार से आप अपना रेलवे जूनियर इंजीनियर का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।
Important Link
| Follow Whatsapp Channel | Click Here |
| RRB JE Application Status 2024 Link | Click Here |
| Official Notification | Click Here |
| Official Website | Click Here |
FAQs-
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक कर सकते है।
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस rrbapply.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of 「Vacancybihar.in」 website. And I do content writing on this website and also I am doing Graduation from Bihar University (BRABU Muzaffarpur), and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc. 「Follow WhatsApp Channel」