PhonePe Unable to Set UPI PIN Problem नमस्कार दोस्तों यदि आपने भी फ़ोन पे एप्लीकेशन से UPI PIN को सेट कर रहे है लेकिन आपका जो UPI PIN सेट नहीं हो रहा और जब भी यूपीआई पिन बनाने जा रहे है तो Unable to Set UPI PIN Problem वाला प्रॉब्लम आ रहा है तो आज हम इस प्रॉब्लम को फिक्स करने का तरीका बताएँगे इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा
दोस्तों यदि आपका खाता बैंक ऑफ़ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, या अन्य किसी भी बैंक में है और आप UPI PIN सेट कर रहे हैं लेकिन आपसे UPI PIN नहीं बन रहा है तो इसी समस्या को दूर करने का कुछ स्टेप बताएँगे जिसके मदद से आप फ़ोन पे में आने वाली Unable to Set UPI PIN Problem को हटा सकते है।
फ़ोन पे एप्लीकेशन में UPI PIN सेट करने पर आ रही ऐसी समस्या चुटकियों में ठीक करें, जाने सबसे सटीक जानकारी- PhonePe Unable to Set UPI PIN?
दोस्तों जब भी आप अपनी फ़ोन पे एप्लीकेशन में UPI PIN सेट करने जा रहे है तो लेकिन फ़ोन पे में यूपीआई पिन सेट नहीं हो रही आपको बता दें की यह एक टेक्निकल समस्या के चलते ऐसी दिक्कत सभी के साथ आ रही है। लेकिन हम आपको कुछ जरुरी स्टेप बताने जा रहे है जिसके मदद से आप अपनी फ़ोन पे में आने वाली PhonePe Unable to Set UPI PIN की समस्या 100% ठीक हो जायेगा और आपका फ़ोन पे चलने लगेगा।
Step-1 :
- इस समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले अपनी सेटिंग में चले जाना है।
- इसके बाद उप्पर खाली बॉक्स में “Phone pe” सर्च करना है और Clear Cache वाले बटन पर क्लिक करके सभी Cache रिमूव कर देना है।
Step-2 :
- तीसरा स्टेप यह है की सबसे पहले अपनी सेटिंग में चले जाना है।
- इसके बाद डिसप्ले पर दिख रही Phone pe आइकॉन पर प्रेस करके रखे रहना है।
- इसके बाद आप आप App info वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद अब सभी Permissions को Allow कर देना है।
Step-3 :
- यदि दूसरे स्टेप को फॉलो करने पर भी प्रॉब्लम दूर नहीं नहीं हो रही है तो अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में चले जाना है।
- इसके बाद अपनी ATM Card को दुबारा से वेरीफाई करवा लेना है।
- इसके बाद अपनी ATM Card की पिन को चेंज कर लेना है।
- इसके बाद एटीएम मशीन से कुछ पैसा निकासी कर लेना हैं।
- इसके बाद अब कम से कम 10 दिनों तक इन्तजार करना है।
- 10 दिनों तक इन्तजार करने के बाद दुबारा फ़ोन पे बनाना है
- इसके बाद आपका फ़ोन पे में आने वाली Unable to Set UPI PIN की समस्या 100% दूर हो जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपनी इस आर्टिकल में फ़ोन पे आने वाली Unable to Set UPI PIN समस्या को दूर करने की पूरी प्रक्रिया बताये है यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपनी सभी फैमली में शेयर करें ताकि उनको यह जानकारी प्राप्त हो सकें।