Bihar Udyami Yojana 2024-25: बिहार उद्यमी योजना कैसे होगा चयन प्रक्रिया ?

Bihar Udyami Yojana 2024-25: यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बिहार के सभी  बेरोजगार  युवा- युवतियो को स्व रोजगार देकर उनके आर्थिक स्थिति को सही करना । इस योजना की शुरुआत 2021 में की गई थी।  जो बिहार के सभी  बेरोजगार युवा – युवतियों को इस योजना से कभी सहायता मिला रहा है । इस योजना के बारे में बिस्तार पूर्वक जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Bihar Udyami Yojana 2024-25: बिहार उद्यमी योजना कैसे होगा चयन प्रक्रिया ?

बिहार सरकार दे रही है बिहार के सभी बेरोजगार युवा-युवतियों को पूरा 10 लाख। कौन है इस योजना के पात्र?

यदि आप बिहार के स्थाई निवासी है और आप खुद का स्व रोजगार करना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है। इस  योजना से सभी कैटेगरी जैसे ( अनुसूचित जाती , अनसूचित जनजाती, अतिपिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग , युवा उद्धयमी , महिला उद्यमी ) इत्यादि को लाभ दिया जा रहा है । Bihar Udyami Yojana 2024-25 के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिस्तर पूर्वक बताने जा रहे है। इस लिए आप हमरे आर्टिकल में लास्ट तक बने है जिससे आपको Bihar Udyami Yojana 2024-25 के बारे अच्छा से जानकारी मिल सके ।

E Shram Card Bhatta Status : ई-श्रम कार्ड धारको के बैंक खाते में 1000 रुपए भत्ते की किस्त हुई जारी, यहां से करें चेक !

Bihar Udyami Yojana 2024-25 के लिए आवेदन चालू कर दिया गया है   जिसमे बिहार के सभी बेरोजगार युवा – युवती आवेदन कर सकते है । आप इस योजना के माध्यम से 10 लाख रु का लोन लेकर आप आपका खुद का बिजनेश चालू कर सकते है और आप अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है ।Bihar Udyami Yojana 2024-25: बिहार उद्यमी योजना कैसे होगा चयन प्रक्रिया ?

What should be the eligibility criteria for Mukhyamantri Udyami Yojana?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपकी क्या योग्यता होना  चाहिए निचे बिस्तर पूर्वक दिया गया है

  1. Bihar Mukhyamantri udyami Yojna 2024-25 में अवसान करने के आपको मूल रूप से बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए। अन्यथा आप आवेदन के पत्र नहीं है ।
  2. बिहार मुख्यम्नत्री उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाती , अनसूचित जनजाती, अतिपिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग , युवा उद्धयमी , महिला उद्यमी इत्यादि वर्ग के लोग आवेदन के पात्र है ।
  3. बिहार मुख्यम्नत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 से 50 के बिच में होनी चाहिए।
  4. बिहार मुख्यम्नत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम योग्यता बारहवीं  तक होनी चाहिए,
  5. इस योजना में लाभ लेने के आवेदन का खुद का बैंक खाता होना चाहिए ।
  6. आवेदक के पास जाती प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  7. आवेदन करते समय आवेदक का लाइव फोटो लेना होगा

इच्छुक अभियार्थी उपरोक्त सभी दस्तावेज को पूर्ति कर के बिना किसी गलती किये आवेदन कर सकते है ,

कब से कब तक होगा आवेदन

Bihar mukhyamantri udyami yojan Online start Date                 1 जुलाई 2024
Bihar mukhyamantri udyami yojan last  Date                 31 जुलाई 2024
.
How to apply Mukhyamantri  Udyam Yojana 2024-25?

बिहार उद्यमी योजना 2024-25 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट आ जाना होगा

बिहार उद्यमी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से होम पेज खुलेगा।

Bihar Udyami Yojana 2024-25: बिहार उद्यमी योजना कैसे होगा चयन प्रक्रिया ?

होम पेज पर आने के बाद लॉगिन/ पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लीक करना होगा , क्लिक करने के आपसे कुछ जानकारिया मांगी जाएगी, आप अपने हिसाब से अपनी पूरी जानकारी भर लेंगे। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लीक कर के आवेदन जमा कर देंगे।

फिर वापस होम पेज पर आना होगा , आने के बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक कर आधार कार्ड नंबर और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना होगा आगे आपसे आपकी पर्सनल जानकारी पूछी जाएँगी जो आपको सही – सही भर देना है , एक स्टेप भरने के बाद आपसे आपकी योग्यता पूछी जायेगा , आप अपनी योग्यता डालकर आगे बढ़ने पर आपसे दस्तावेज की स्कैन कॉपी मांगी जाएगी , आप अपने पुरे डॉमेन्ट को साफ साफ स्कैन कर अपलोड कर देना है। सबमिट करने से पहले आपको एक बार अपनी पूरी जानकारी अच्छे से मिला ले उसके बाद आवेदन को अंतिम रूप  दे दे और आवेदन का स्लिप अपने पास रख ले ताकि भविष्य में काम आवे ।

When will the selection process take place: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का चयन प्रक्रिया कब होगा।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojna 2024-25 का आवेदन 01 जुलाई 2024 से चालू कर दिया गया। इसमें बिहार के सभी नेरोजगार युवा- युवती आवेदन कर सकते है इस योजना में आवेदन करने के लिए ऊपर आपको सारी जानकारी दे गई है Bihar Mukhyamantri udyami Yojna 2024-25 में आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रखी गई है । Bihar Mukhyamantri udyami Yojna 2024-25 का चयन की प्रक्रिया उद्योग बिभाग की अध्यक्षता में की जाती है । इस  योजन का चयन प्रक्रिया RENDOMIZATION के माध्यम से किया जाता है जो बिलकुल पारदर्शिता होती है इस योजनका चयन प्रक्रिया 31 जुलाई के बाद कभी भी की जा सकती है।

Important Link
DIRECT LINK LINK 
OFFICIAL WEBSITE LINK 
WHATSAPP CHANNEL LINK 

 

निष्कर्ष

हमारे इस आर्टिकल में बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । हम इस आर्टिकल में Bihar Mukhyamantri udyami Yojnaधन्यवाद् के बारे में बिस्तार पूर्वक  बताने का पूरा कोशिश किया हु आशा करता हु की आप Bihar Mukhyamantri udyami Yojna 2024-25 के बारे में समझ चुके होंगे। और आप अपना आवेदन सही ढंग से कर लेंगे।

        धन्यवाद्

 

 

 

 

  • Pintu Kumar

    Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of Vacancybihar.in website. And I do content writing on this website and also I am doing graduation from Bihar University, and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.

    View all posts

Leave a Comment

लड़किया क्यों दिखती है इतना खूबसूरत रेलवे NTPC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया बिहार सामुदायिक सोसायटी में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर निकली छपड़ फाड़ भर्ती Bihar CHO Vacancy 2024 बिहार मछली पालन योजना के लिए सरकार दे रही है. 8 लाख का अनुदान, जाने आवेदन प्रक्रिया प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार दे रही है 10 लाख लोन अभी करें अप्लाई