Bihar ITI Mop up Counselling 2025 : बिहार आईटीआई Mop up राउंड काउंसलिंग ऑनलाइन फॉर्म 2025 @bceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Mop up Counselling 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Bihar ITI Mop up Counselling 2025 के लिए नोटिस जारी कर दी हैं। वैसे छात्र जिन्होंने ITICAT प्रवेश परीक्षा दिए थे लेकिन किसी कारणवश पहले की काउंसलिंग में भाग नहीं ले पाए थे वे सभी Mop up राउंड के तहत 02 सितम्बर 2025 से अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2025 तक काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार आईटीआई Mop up राउंड काउंसलिंग की प्रकिया 02 सितम्बर 2025 से अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से चलेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar ITI Mop up Counselling Online Form 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई हैं।

यह भी देखे: IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली 537 पदों पर भर्ती 2025

Bihar ITI Mop up Counselling 2025 Overview

Board Name Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Post Name Bihar ITI Mop up Counselling 2025
Bihar ITI Mop up Counselling Start Date 2025 02 Spetember 2025
Bihar ITI Mop up Counselling Last Date 2025 09 September 2025
Category Admission
Whatsapp Channel Click Here
Official Website Visit Now

Bihar ITI Mop up Counselling 2025 Important Dates

Time Schedule Date & Time
Date for Online Willingness for attending MOP-UP Counselling 02/09/2025 to 08/09/2025
Publication of Counselling Programme 10/09/2025
Starting date of Offline Counselling 13/09/2025

बिहार आईटीआई Mop up राउंड काउंसलिंग में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज?

यदि आप भी बिहार आईटीआई Mop Up राउंड के तहत काउंसलिंग करवा चाहते है तो आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को अपने पास तैयार रखना है। जो इस प्रकार से निम्नलिखित चरणों में शामिल हैं।

  1. बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड
  2. बिहार आईटीआई रैंक कार्ड
  3. 10वीं का मार्कशीट
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. आधार कार्ड
  8. एप्लीकेशन फॉर्म
  9. 6 पासपोर्ट साइज फोटो
  10. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन स्लिप

Bihar ITI Mop up Counselling 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar ITI Mop up Counselling 2025 में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार से हैं।

  • बिहार आईटीआई Mop UP राउंड में काउंसलिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है।

Bihar ITI Mop up Counselling 2025

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने Bihar ITI Mop up Counselling 2025 का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे अपना यूजर आईडी व् पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने काउंसलिंग फॉर्म खुलेगा जिसमे जिसमे ITI संस्थान एवं ट्रेड का चुनाव कर लेना हैं।
  • इसके बाद अपनी पसंदीदा संस्थान एवं ट्रेड चुनने के बाद Choices को Save और Lock कर देना हैं।
  • इसके बाद लॉक चॉइस का PDF File डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

Bihar ITI Mop up Counselling 2025 Important Link

Bihar ITI Mop up Counselling Online Form 2025 (02/09/2025) Click Here
MOP-UP Round Seat Matrix of ITICAT-2025 Download Now
Download Mop up Counselling Notice 2025 Click Here
Official Website Click Here

FAQs-

बिहार आईटीआई माप अप राउंड काउंसलिंग कब से शुरू किया जाएगा?

बिहार आईटीआई माप अप राउंड के तहत काउंसलिंग की प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू किए जाएंगे।

बिहार आईटीआई माप अप राउंड काउंसलिंग करने के अंतिम तिथि क्या है?

बिहार आईटीआई में माप अप राउंड के तहत काउंसलिंग करने के अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 तक रखी गई है।

Leave a Comment