
Bihar Integrated BEd Admission 2025: हेलो दोस्तों, क्या आप भी बिहार राज्य से है और आप चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स के लिए एडमिशन लेने की सोच कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्यों की बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा Bihar Integrated BEd Admission 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 09 सितम्बर, 2025 शुरू किये जायेंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर, 2025 तक रखी गई हैं।
यदि आप इंटर पास है और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. कोर्स करने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए काफी सुनहरा अवशर है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम Bihar Integrated BEd Admission 2025 ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया बताने जा रहे है इसलिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Bihar Integrated BEd Admission 2025 Overview
University Name | Babasaheb Bhimrao Ambedkar University |
Name of Aartical | Bihar Integrated BEd Admission 2025 |
Course Name | 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. |
Examination Centre | (Only) Muzaffarpur |
Help Desk |
07314629842 & cetintbed2025@gmail.com |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Bihar Integrated BEd Admission 2025 Important Dates
- Apply Start Date: 09 सितम्बर 2025
- Apply Last Date: 26 सितम्बर 2025
- Application Edit Date: 27 सितम्बर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक
- Admit Card Date: 07 अक्टूबर 2025
- Exam Date: 12 अक्टूबर 2025
- Result Date: 17 अक्टूबर 2025
Bihar Integrated BEd Admission 2025 Application Fee
- Genaral/ Rs.1000/-
- BC/EBC/EWS/Female/PH: Rs.750/-
- SC/ ST: Rs.500/-
- Payment Type: Online
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता?
- वैसे उम्मीदवार जिन्होंने 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास है वे सभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- और आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45% तक निर्धारित की गई हैं।
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज?
यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को तैयार करना होगा, जो इस प्रकार से निम्नलिखित चरणों में शामिल हैं।
- मैट्रिक मार्कशीट
- इंटर मार्कशीट
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
Bihar Integrated BEd Entrance Exam Pattern
- इसमें कुल 120 अंको के प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा और प्रश्नो के उतर देने के लिए ओएमआर शीट प्रदान किया जायेगा।
Subject | Question | Marks |
General English Comprehension | 15 | 15 |
General Hindi | 15 | 15 |
Logical & Analytical Reasoning | 25 | 25 |
General Awareness | 40 | 40 |
Teaching-Learning Environment in Schools | 25 | 25 |
Total | 120 | 120 |
Bihar Integrated BEd Admission 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://biharcetintbed-brabu.in/ पर आ जाना है। इसका डायरेक्ट लिंक निचे Important Link वाले सेक्शन में उपलब्ध करवा दिया गया है।
- इसके बाद आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का लिंक खुलेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- इसके बाद अब होम पेज पर Login का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अब अपना यूजर आईडी व् पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपनी पर्सनल जानकारी भर देना है।
- इसके बाद अपनी फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- फिर इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर देना है।
- फिर इसके बाद अब मांगी गई सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- फिर इसके बाद एग्जाम सेंटर में Muzaffarpur को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद Preview and Confirm वाले विकल्प पर क्लिक करके भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देख लेंगे।
- फिर इसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर देना है।
- इसके बाद अंतिम चरण में Final Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
कुछ इस प्रकार से आप Bihar Integrated BEd Admission 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Integrated BEd Admission 2025 Important Link
Apply Online | Click Here |
Download Official Notification | Click Here |
Download Prospectus |
Click Here |
Follow Whatsapp Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
Team (Vacancybihar.in) के तरफ से आपके सफल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🙌
FAQs-
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन में दाखिला लेने के लिए आवेदन 09 सितम्बर 2025 से शुरू किये जायेंगे?
Bihar Integrated BEd Admission 2025 Apply Last Date?
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2025 तक है।
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं।
Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of 「Vacancybihar.in」 website. And I do content writing on this website and also I am doing Graduation from Bihar University (BRABU Muzaffarpur), and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc. 「Follow WhatsApp Channel」