Bihar Fasal Chhati Purti Yojana 2024: बिहार में हुए फसल क्षति की पूर्ति के लिए बिहार सरकार के आपदा बिभाग द्वारा आधिकारिक सुचना जारी कर दिया गया है। इस योजना से हाल ही में हुए बाढ़ से जितने भी किसान का फसल नुकसान हुआ है उन सभी किसानो को बिहार सरकार के ओर से अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया रखी गई है जो निचे आर्टिकल में बिस्तार पूर्वक बताया गया है
Bihar Fasal Sahayta Yojana kya hai ?
बिहार फसल छति पूर्ति योजना में आप सभी किसानो का स्वागत है इस योजना के बारे में हम आपको बिस्तार पूर्वक बताने जा रहे है आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
बिहार सरकार द्वारा किसानो के हित में चलाई गई यह योजना है इस योजना से प्रदेश के वैसे सभी किसानो को लाभ मिलता है जिनका फसल बाढ़, वोलावृस्ति इत्यादि से नुकसान हुआ होता है।
Bihar Fasal Chhati Bima Yojana 2024 Overvies –
बिहार फसल क्षतिपूर्ति अनुदान
Post Name | Bihar Fasal Chhati Purti Yojana 2024 – बिहार फसल क्षतिपूर्ति अनुदान राशि 17 हजार तक मिलेगा अनुदान, आवेदन शुरू |
Post Type | सरकारी योजना / Sarkari Yojana |
Post Date | 06-10-2024 |
Yojana Name | बिहार फसल क्षतिपूर्ति अनुदान |
Apply Method | Online |
Official Website | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
Short Information | Bihar Fasal Chhati Purti Yojana 2024- बिहार सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना है इस योजना के तहत बिहार में हुए आपदा से किसान की फसल क्षति की मुआवजा दी जाती है । |
Bihar Fasal Chhati Purti Yojana- किसको और कितना मिलेगा लाभ ?
यह योजना बिहार के सभी जिला में चालू कर दिया गया है, इस योजना में सभी बाढ़ प्रभावित रैयत एवं गैर रैयत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसमें सभी सिंचित क्षेत्र किसानो को प्रति हेक्टेयर 17000 एवं असिंचित क्षेत्र के किसानो प्रति हेक्टेयर 8500 रु मुआवजा देने की बात कही गई है
किस जिला में कौन फसल का हुआ क्षति
- धान एवं मक्का – राज्य के सभी 38 जिला
- सोयाबीन – बेगूसराय , खगड़िया एवं समस्तीपुर जिला
- आलू – पूर्णिया , पु चम्पारण, बांका , कटिहार ,GAYA , भागलपुर , सुपौल
- बैगन – पूर्णिया ,पु चम्पारण, बांका, कटिहार, गया , सुपौल , प चम्पारण, पटना , समस्तीपुर, वैशाली, किसनगंज , बेगूसराय ।
- टमाटर – समस्तीपुर, गया , वैशाली , पटना एवं भोजपुर जिला
- गोभी – पूर्णिया, पु चम्पारण, बांका, कटिहार, सुपौल, प चम्पारण, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, किसनगंज, मधेपुरा एवं मधुबनी जिला ।
बिहार फसल क्षतिपूर्ति आवेदन कैसे करे ?
बिहार फसल क्षतिपूर्ति आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा । आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पे आ जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लीक करना होगा
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, सही तरीका से भर लेना होगा
- आवेदन भरने के बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर लेना होगा ।
- इसके बाद फाइनल सबमिट कर देना होगा। एक पावती प्रिंट कर भविष्य के लिए रख लेना होगा ।