Bihar Balu Mitra Registration Online बिहार सरकार ने एक बड़ी अपडेट जारी की है अब बिहार में बालू, गिट्टी ऑनलाइन खरीदारी होगी इसके लिए इसके लिए आम लोग अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे बालू, गिट्टी, एवं अन्य लघु खनिज ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर तक मंगवा सकते है।
बिहार में अब बालू, गिट्टी की तथा लघु खनिज कीऑनलाइन बिक्री की जायेगी बिहार सरकार ने खनन विभाग को आर्डर दे दी है अब इसपर खाना विभाग ने काफी जोरो सोरो से अपना काम कर है बिहार सरकार ने बालू गिट्टी एवं अन्य लघु खनिजों को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए बालू मित्र वेबसाइट तैयार कर रही है जहा से इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आर्डर देंगे और उनके घर तक बालू तथा गिट्टी डिलीवरी की जाएगी
इसके लिए वाहन मालिक को आपने वाहन का “बालू मित्र” पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और इसके बाद बालू गिट्टी के लिए बालू मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर करना होगा इसके बाद आर्डर कन्फर्म होने के बाद ग्राहक के रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन मालिक तथा वाहन चालक का नाम मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सूचित किया जायेगा इसके बाद ही बालू की होम डिलीवरी की जाएगी।
बालू रजिस्ट्रेशन के लिए इस दिन से होगा ऑनलाइन आर्डर
खनन विभाग ने एक पोर्टल लंच कर रही है जिसका नाम बालू मित्र होगा BSMCL पोर्टल इसके संचालित करेगा सभी बालू घाट बंदोस्त धारी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे और बालू की कीमत पोर्टल पर मौजूद होगी यानी जब आप बालू को चेक कर रहे होंगे तो उसमे आपके पास अलग-अलग बालू के दाम रहेंगे ताकि आप कम्पेयर करके बालू खरीद सकेंगे अपनी पसंद की बालू आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है जैसे ही आपका आर्डर कन्फर्म हो जायेगा उसके बाद बालू आपके एड्रेस पर डिलीवरी कर दी जाएगी। बिहार में बालू की ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा अगले 02 महीनो में शुरू कर दी जाएगी
बिहार बालू आर्डर करते समय लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बिहार ऑनलाइन बालू आर्डर प्रक्रिया
- बिहार बालू की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए सबसे पहले “बालू मित्र” पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
- उसके बाद ग्राहक का पूरा नाम, पता, आधार नंबर, तथा एड्रेस भरना होगा
- इसके बाद अब आपके सामने कई प्रकार का बालू देखने को मिलेगा जिसका रेट अलग-अलग रहेगा
- इसके बाद अब ग्राहक को जो भी बालू पसंद है उसको आर्डर कर देना है
- इसके बाद ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से बालू का भुगतान कर देना है और आपका बालू आर्डर हो जायेगा
- इसके बाद अब आर्डर कन्फर्म होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर सूचित कर दिया जायेगा
- इसके बाद बालू ग्राहक के घर तक होम डिलीवरी कर जायेगी।