Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 2024 : बिहार B.Ed कोर्स करने के लिए सरकार दे रही पुरे 4 लाख का लोन,ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 2024: बिहार सरकार ने 7 निश्चय योजना के तहत बिहार के छात्रों को बीएड कोर्स करने के लिए पुरे 4 लाख का लोन दे रही है जो भी छात्र बीएड की पढाई करने के लिए लोन लेना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवशर है इस लेख के मदद से बिहार बीएड लोन योजना के बारे में कम्पलीट जानकारी दी जाएगी।

Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 2024

Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 2024 :Introduction

बिहार बीएड लोन योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बिहार सरकार के द्वारा पुरे 4 लाख का लोन दिया जाता है ताकि वे अपनी बीएड की पढाई को आगे बढ़ा सकें उनको में पढाई में कोई समस्या ना आये इस लिए Bihar B.Ed Loan Yojana की शुरुआत की गई आपको बता दें की बिहार बीएड की पढाई समाप्त होने के बाद जब आपकी नौकरी लग जाएगी उसके बाद इस लोन के वापस कर सकते है

बिहार B.Ed लोन योजना के तहत पढाई करने के लिए 4 लाख का लोन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करने होंगे और साथ में कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो आपको बताने जाए रहे है।

Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 2024:All Details

  • Scheme Organization: 7nishchay
  • Post Title: Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 2024
  • Amount of the Loan: 04 Lakh
  • Scheme Location: Bihar (India)
  • Apply Mode: Online
  • Official Website: 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

Bihar B.Ed Loan Yojana :Important Dates

  • Application Start Date: Already Started
  • Application End Date: N/A

Bihar B.Ed Loan Yojana:Eligibility Criteria

  • Educational Qualifications: बिहार बीएड लोन लेने के लिए कम से कम उम्मीदवार को 12वीं पास होनी चाहिए इसके बाद ही  B.Ed लोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
  • Age Limit: इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष तह होने चाहिए 
  • Nationality: बिहार बीएड लोन योजना के लिए केवल केवल बिहार राज्य के निवासी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य है।

Bihar B.Ed Loan Yojana योजना का ऑनलाइन अप्लाई में लगने वाली महत्वपूर्ण दस्तावेज?

यदि आप बिहार बीएड लोन योजना का ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है तो आपको जानकारी के बता दें की आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज को तैयार रखना होगा जो इस प्रकार से हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट 
  • इंटर सर्टिफिकेट 
  • बैंक पासबुक 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

How to Apply Online Bihar B.Ed Loan Yojana?

बिहार बीएड लोन योजना का ऑनलाइन अप्लाई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये ऑनलाइन होता है इसका ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप को फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार से है।

  • Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आ जाना है।
  • इसके बाद “New Applicant Registration” वाले विकल्प पर क्लिक करके एक नया पंजीकरण करना होगा 
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर यूजर आईडी व् पासवर्ड को भेज दिया जायेगा 
  • इसके बाद अब “Login” वाले विकल्प पर क्लिक करके उस यूजर आईडी व् पासवर्ड को को दर्ज करके लॉगिन करेंगे 
  • इसके बाद आपके सामने “Bihar B.Ed Loan Yojana Online Form” खुलकर आ जायेगा जिसको अच्छी तरह से भरना होगा 
  • फिर उसके बाद मांगे गए सभी योग्यता प्रमाण पत्र को अच्छी क्वालिटी में स्कैन करके पीडीऍफ़ फाइल में अपलोड करेंगे 
  • उसके बाद “Final Submit” वाले बटन पर क्लिक करके आवेदन का अंतिम रूप दे देंगे 
  • इसके बाद आपका Bihar B.Ed Loan Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई हो जायेंगे 
  • और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और अपने पढाई को आगे जारी रख सकते हैं।

Important Instructions

  • बिहार बीएड लोन योजना का ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिनों के भीतर अपने नजदीकी DRCC ऑफिस में आवेदन फॉर्म और जरुरी कागजात लेकर पहुंचना होगा और अपने द्वारा किये गए आवेदन को जाँच कराना होगा उसके बाद आवेदन को अप्रूवल दिए जायेगा और लोन मिल पायेगा 
  • यदि आप 15 दिनों के अंदर DRCC ऑफिस पहुंच कर दस्तावेज जाँच नहीं कराते है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा और Bihar B.Ed Loan Yojana का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जायेंगे 

Contact Information

  • यदि आपको आवेदन करते समय या फिर किसी भी प्रकार का अधिकारी सहयाता की जरुरत है तो इस https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/drccContactDetails लिंक पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है इस पेज पर जिले के सभी DRCC ऑफिस के अधिकारी के संपर्क नंबर दिया गया है। 

Conclusion

  • दोस्तों इस आर्टिकल में हम Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply करने की पूरी प्रकिया बता दिए है ताकि आपको ऑनलाइन अप्लाई करते समय किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्त्पन ना हो, यदि आपको इस योजना के बारे में बताये गए जानकारी अच्छी लगी है तो अपने परिवार के सभी सद्श्य के पास शेयर जरूर करें “धन्यवाद”
  • Pintu Kumar

    Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of Vacancybihar.in website. And I do content writing on this website and also I am doing graduation from Bihar University, and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.

    View all posts

Leave a Comment