BCECE LE Counselling 2025 Notification OUT: बिहार BCECE LE काउंसलिंग हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी प्रकिया

BCECE LE Counselling 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE) के द्वारा लेटरल एंट्री के माध्यम से स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम) BCECE LE–2025 काउंसलिंग हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं। आपको बता दें की बिहार BCECE-LE 2025 काउंसलिंग 10 जुलाई 2025 से शुरू होगी और काउंसलिंग करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2025 तक रखी गई है।

यदि आप BCECE LE प्रवेश परीक्षा 2025 में पास हुए है और आपके अच्छी रैंक आई है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां पर हम आपको BCECE LE Counselling 2025 के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रकिया बताने जा रहे हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

यह भी देखे: Bihar DECE LE Counselling 2025: बिहार DECE LE काउंसलिंग 2025 शुरू, ऐसे करे काउंसलिंग के लिएआवेदन

BCECE LE Counselling 2025 Highlight

Board Name Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Course Name D.E.C.E. (L.E.)-2025
BCECE LE Counselling Start Date 10 July 2025
BCECE LE Counselling Last Date 13 July 2025
Category BCECE LE Counselling 2025
Whatsapp Channel Click Here
Official Website Click Here

BCECE LE Counselling 2025 Important Dates

  • BCECE LE Counselling Start Date: 10/07/2025
  • BCECE LE Counselling Last Date: 13/07/2025
  • 1st Round Provisional Seat Allotment Result publication date: 16/07/2025
  • Publication of Round-1 Final Seat Allotment Result: 19/07/2025
  • Downloading of Allotment order (1st Round): 19/07/2025 to 22/07/2025
  • Documents Verification and Admission (1st Round): 21/07/2025 to 22/07/2025
  • 2nd Round Provisional Seat Allotment Result publication date: 28/07/2025
  • Publication of Round-2 Final Seat Allotment Result: 31/07/2025
  • Downloading of Allotment order (2nd Round): 31/07/2025 to 02/08/2025
  • Documents Verification and Admission (2nd Round): 01/08/2025 to 02/08/2025

BCECE LE एडमिशन में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज?

BCECE LE–2025 एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तहत सभी जरुरी डॉक्यूमेंट लगेंगे, जो इस प्रकार से निम्नलिखित चरणों में शामिल हैं।

  • मैट्रिक व् इंटर मार्कशीट
  • BCECE LE Admit Card
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • BCECE LE Application Form
  • BCECE LE Rank Card-2025
  • Provisional Allotment Order

BCECE LE Counselling 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार BCECE LE–2025 हेतु काउंसलिंग करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप को अपनाना होगा, जो इस प्रकार से निम्नलिखित चरणों में शामिल हैं।

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आये इसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया गया हैं।
  • इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर Online Counselling Portal of BCECE LE–2025 का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर कर देना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपना Registration Number और Password को दर्ज करके लॉगिन कर लेना हैं।
  • इसके बाद काउंसलिंग फॉर्म खुलेगा जिसको ध्यानपूर्वक बिना कोई गलती किये भरना है।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद अब Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अब प्रिंट वाले विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।

BCECE LE Counselling 2025 Important Link

BCECE LE Counselling 2025 Click Here
Download Seat Matrix Click Here
BCECE LE Counselling Notice Click Here
 Official Website Click Here

निष्कर्ष

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BCECE LE Counselling 2025 के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रकिया बता दिए है और साथ में एडमिशन प्रकिया और एडमिशन के तहत लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताये है। यदि अआप इससे जुडी कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQs-

BCECE LE Counselling Start Date?

10 July 2025

BCECE LE Counselling Last Date?

13 July 2025

  • [Author]

    Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of Vacancybihar.in website. And I do content writing on this website and also I am doing graduation from Bihar University, and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.

    View all posts

Leave a Comment