Bihar Voter List 2025: जिनका नाम कट गया उनकी नई लिस्ट जारी – ऐसे करें चेक @voters.eci.gov.in

Bihar Voter List 2025: हेलो दोस्तों, अभी-अभी इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के तरफ से बहुत ही बड़ी अपडेट जारी की गई है। जिन मतदाताओं का नाम बिहार मतदाता सूची में 24 जून 2025 तक शामिल थे। परंतु 1 अगस्त 2025  को प्रकाशित किया गया ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में से जिन लोगों का नाम कटा हुआ है, उनका लिस्ट जारी कर दिया गया है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि आप अपना ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसलिए आप सभी इस आर्टिकल में अंत तक बने  रहे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटे नामों को चेक करने की पूरी प्रकिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे ताकि आप बिना किसी परेशानी के आप ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना चेक कर सकते हैं।

Bihar Voter List 2025 : नाम कटे हुए वोटरों की लिस्ट PDF जारी – ऐसे करें डाउनलोड?

01 अगस्त 2025 को प्रकाशित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जिनका नाम कट गया था उनका वोटर लिस्ट चेक करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप को अपनाना होगा, जो इस प्रकार से निम्नलिखित चरणों में शामिल हैं।

  • सबसे पहले अपने जिले के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। इसका डायरेक्ट लिंक निचे मिल जायेगा।
  • इसके बाद आपके सामने होने पेज पर “List of voters whose names were included in the electoral roll till 24.06.2025, but are not included in the draft electoral roll published on 01.08.2025” का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा।
  • इसके बाद अब आपके सामने दो विकल्प मिलेंगे ईपिक संख्या द्वारा खोजें या विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करें आप किसी एक पर क्लिक कर देंगे।
  • स्टेप-1 
  • इसके बाद अब अपना पहचान पत्र का इपिक संख्या को खाली बॉक्स में दर्ज कर देना हैं।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड को खाली बॉक्स में दर्ज करके खोजे वाले विकल्प पर क्लिक कर देंगे।

Bihar Voter List 2025: जिनका नाम कट गया उनकी नई लिस्ट जारी – ऐसे करें चेक

  • इसके बाद आपके सामने वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा।
  • स्टेप-2
  • दूसरी स्टेप में आप विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करें के विकप पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे विधान सभा और भाग संख्या एवं नाम को सेलेक्ट कर लेंगे।

Bihar Voter List 2025: जिनका नाम कट गया उनकी नई लिस्ट जारी – ऐसे करें चेक

  • इसके बाद देखे वाले विकल्प पर क्लीक कर देंगे। इसके बाद आपके सामने वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा।

Bihar Voter List 2025: Download Link

District Name Voter List Download Direct Link
Araria Click Here
Arwal Click Here
Aurangabad Click Here
Banka Click Here
Begusarai Click Here
Bhagalpur Click Here
Bhojpur Click Here
Buxar Click Here
Darbhanga Click Here
East Champaran (Motihari) Click Here
Gaya Click Here
Gopalganj Click Here
Jamui Click Here
Jehanabad Click Here
Kaimur (Bhabua) Click Here
Katihar Click Here
Khagaria Click Here
Kishanganj Click Here
Lakhisarai Click Here
Madhepura Click Here
Madhubani Click Here
Munger Click Here
Muzaffarpur Click Here
Nalanda Click Here
Nawada Click Here
West Champaran (Bettiah) Click Here
Patna Click Here
Purnea Click Here
Rohtas Click Here
Saharsa Click Here
Samastipur Click Here
Saran (Chhapra) Click Here
Sheikhpura Click Here
Sheohar Click Here
Sitamarhi Click Here
Siwan Click Here
Supaul Click Here
Vaishali (Hajipur) Click Here
Follow Whatsapp Channel Follow Now

Leave a Comment