BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply – BRABU यूजी एडमिशन 2025-29 हेतु आवेदन शुरू, जाने पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रकिया

BRABU UG Admission 2025-29: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के तरफ से सत्र 2025-29 स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं BRABU BA Admission 2025-29 लिए 16 अप्रैल 2025 से अंतिम तिथि 15 मई 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम BRABU UG Admission 2025-29 से जुडी सभी जानकारी बताने जा रहे हैं इसके लिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा-

यह भी देखे: BSSC Welfare Organiser LDC Recruitment 2025: बिहार SSC कल्याण व्यवस्थापक /निम्नवर्गीय लिपिक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

BRABU UG Admission 2025-29 Overview

University Name Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
Name of Aartical BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply – BRABU यूजी एडमिशन 2025-29 हेतु आवेदन शुरू, जाने पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रकिया
Course Name B.A, B.Sc & B.Com
Admission Location? Bihar
Admission Apply Mode Online
Online Apply Start Date 16 April 2025
Online Apply Last Date 15 May 2025
Official Website Click Here

BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप बिहार यूनिवर्सिटी से स्नातक सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी आवश्यक है, जो निचे निम्नलिखत चरणों में शामिल है।

  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • इत्यादि।

BRABU UG Admission 2025-29 Important Date

  • Apply Start Date: 16 April 2025
  • Apply Last Date: 15 May 2025
  • Brabu UG 1st Merit List Date: June 1st Week

BRABU UG Admission 2025-29 Application Fee

Genaral/ OBC/ EWS Rs.600/-
SC/ ST Rs.300/-

BRABU UG Admission 2025-29 हेतु शैक्षणिक योग्यता?

Course Name Educational Qualification
B.A 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक प्राप्त होनी चाहिए।
B.Sc इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से I.Sc (इंटर साइंस) पास होनी चाहिए
B.Com इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से I.Com (इंटर कॉमर्स) पास होनी चाहिए

BRABU UG Admission 2025-29 के लिए आवेदन कैसे करें

BRABU यूजी एडमिशन 2025-29 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको स्टेप को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले BRABU UG Admission 2025-29 हेतु Online Apply करने के लिए https://umis.brabu.ac.in/ के वेबसाइट पर आ जाना है।
  • इसके बाद Don’t have account? Create Account का विकल्प मिलेगा तो आपको सीधे Create Account वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

BRABU UG Admission 2025-29

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे Session, Programme, Course Stream/Core Subject, Name, Mobile Numbar फइलल करके एक नया रजिस्ट्रेशन कर लेंगे।
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर यूजर आईडी व् पासवर्ड भेज दी जाएगी।
  • इसके बाद Already have an account? Sign in वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

BRABU UG Admission 2025-29

  • और इसके बाद एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
  • जैसे ही लॉगिन करेंगे उसके बाद आपके सामने Activities वाले कार्नर में Application Form का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसको अच्छी तरह से भरना है।
  • इसके बाद कम से कम 4 कॉलेज का चुनाव कर लेना है।
  • इसके बाद अब अपनी फोटो, आधार कार्ड तथा सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद Final Confirmation वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

BRABU UG Admission 2025-29 Important Link

BRABU UG Admission 2025-29 (Apply Form) Click Here
BRABU UG Admission 2025-29 (Login) Click Here
BRABU UG Admission 2025-29 Notification PDF Click Here
Official Website Click Here

Team (Vacancybihar.in) के तरफ से आपके सफल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ!

FAQs-

BRABU UG Admission 2025-29 Date?

BRABU यूजी एडमिशन 2025-29 हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 15 मई 2025 तक रखी गई है।

  • [Author]

    Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of Vacancybihar.in website. And I do content writing on this website and also I am doing graduation from Bihar University, and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.

    View all posts
x