Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025: बिहार SSC क्षेत्र सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के तरफ से एक और नयी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस बार जारी किये गए नोटिफिकेशन के आधार पर Field Assistant यानी क्षेत्र सहायक के पदों पर आवेदन मांगे गए है। Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन निचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 हेतु अप्लाई करना चाहते है वे सभी इस भर्ती सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके बहुत ही आसानी के साथ इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बिहार SSC क्षेत्र सहायक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल, 2025 से अंतिम तिथि 21 मई, 2025 तक कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है।

यह भी देखे: BSSC Welfare Organiser LDC Recruitment 2025: बिहार SSC कल्याण व्यवस्थापक /निम्नवर्गीय लिपिक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 Overview

Recruitment Organization Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post Name Field Assistant
Total Post 201
Advt no. 03/25
Jobs Location? Bihar
Apply Mode Online
Notification Pdf Download
Who can Apply? Male/Female
Official Website Click Here

बिहार SSC क्षेत्र सहायक भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन निचे उपलब्ध करवा दिया गया है। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच कर लेंगे ताकि बाद में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े, Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 के लिए कब से आवेदन शुरू किये जायेंगे तथा इसके लिए क्या आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है इसलिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 Important Date

  • Apply Start Date: 25 April 2025
  • Apply Last Date: 21 May 2025
  • Exam Date: Notify Soon

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 Application Fee

Genaral/ OBC/ EWS (Male Candidate) Rs.540/-
SC/ ST (Bihar) Rs.135/-
All Category Female Candidate (Bihar) Rs.135/-
SC / ST/ PH Candidate Rs.135/-

Bihar SSC Field Assistant Age Limit

  • Age Limit: इस भर्ती हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सिमा कोटिवार निचे उपलब्ध करवा दी गई है। आयु की गणना 01.08.2024 के आधार पर की जायेगी।
Category Maximum Age
General (Male) 37 Years.
BC & EBC (Male and Female) 37 Years.
General (Female) 37 Years.
SC & ST (Male and Female) 40 Years.
All Categories of Differently Abled candidates उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

Bihar SSC Field Assistant Vacancy Details 2025

Post Name Total Vacancy
Field Assistant 201

Bihar SSC Field Assistant Vacancy Details 2025

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 Education Qualification

Post Name Educational Qualification
Field Assistant
  1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से / विश्वविद्यालय से I.Sc./Agriculture Diploma की डिग्री होनी चाहिए।
  • नोट:- आई०एस०सी०/कृषि डिप्लोमा के समकक्ष किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस विज्ञापन हेतु योग्य नहीं माना जाएगा।

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • बिहार SSC क्षेत्र सहायक भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा इसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया गया है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद Apply Online का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसको अच्छी तरह से भरना है।
  • इसके बाद मांगी गई सभी दस्तावेजों अपलोड कर देनी है।
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करके Final Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा।

Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 Important Link

Bihar SSC Field Assistant Online Form (25/04/2025) Click Here
Bihar SSC Field Assistant Notification PDF Click Here
BSSC Official Website Click Here

Team (Vacancybihar.in) के तरफ से आपके सफल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ!

FAQs-

How To Apply Online In Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025?

बिहार SSC क्षेत्र सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल, 2025 से इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/ पर जाकर कर सकते हैं।

  • [Author]

    Hello, I am Pintu Kumar, I am the founder of Vacancybihar.in website. And I do content writing on this website and also I am doing graduation from Bihar University, and I cover current stories in various fields including Government Job Updates, Government Scheme, Latest News Updates, Technology Updates, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.

    View all posts
x